targetbiharboard.in वेबसाइट की सहयता से आप सभी छात्र / छात्रा को वर्ग 12th के सभी विषयों का प्रशन और उत्तर आसन भाषा में पढ़ सकते है|वह भी सरल और आसान भाषा में,इस वेबसाइट का मुख्य उदेश्य अच्छी शिक्षाऔर बिहार और UPबोर्ड जो प्रशन पूछे जाते है उसे targetbiharboard.in वेबसाइट द्वारा आप सभी के छात्र/छात्रा तक पहुचना है|
विलयन Chapter का Revision |
Q1.दो या दो से अधिक अवयवों के समांगी मिश्रण कहलाते है
उत्तर- विलयन या घोल
Q2.विलयन में जिस अवयव की मात्रा कम होती है, कहलाते है
उत्तर- विलेय या घुल्य
Q3.विलयन में जिस अवयब की मात्रा अधिक होती है वे………….. कहलाते है?
उत्तर- विलायक या घोलक
Q4.चीनी पानी के घोल में चीनी क्या होता है?
उत्तर- चीनी विलेय होता है
Q.5 वैसे विलयन जिसमे विलेय और विलायक अच्छी तरह से घुले होते है कहलाते है?
उत्तर-समांगी घोल
Q.6 वैसे विलयन जिसमे विलेय और विलायक अच्छी तरह नहीं घुले होते है कहलाते है?
उत्तर-विषमंगी घोल
Q.7 वैसे घोल जो विलेय के मात्रा पर निर्भर करते है ………. कहलाते है
उत्तर- विलयन का सांद्रण
Q.8 एक लीटर या 1000 ml विलयन में उपस्तिथ विलेय की मोलो की संख्या कहलाती है?
उत्तर-मोलरता
Q.9 मोलरता का इकाई क्या होता है?
उत्तर- मोल पर लीटर (Mol L-1)
Q.10 जल का मोलर संन्द्रण कितना होता है ?
उत्तर-55.5 Mol L-1
Q11 जल का घनत्व होता है ?
उत्तर- 1gm/1ml
Q.जल का PH मान क्या होता है ?
उत्तर- 7
Q.मोलरता ताप से प्रभावित होता है की नहीं ?
उत्तर- नहीं
Q.किसी विलयन के 200 ml में 2 ग्राम NaoH घुले है | विलयन की मोलरता कितना होगा?
उत्तर-०.25
Q.250 ml घोल में 4 ग्राम NaoH घुले रहने पर घोल की मोलरता होतीहै?
उत्तर-०.4
Q.एक kg या 1000 gm विलायक में उपस्तिथ विलेय की मोलो की संख्या …….. कहलाती है?
उत्तर- मोललता
Q.मोललता या मोलल सांद्रण का इकाई क्या होता है?
उत्तर-मोल पर kg
Q.1 kg या 1000 ml विलयन में उपस्तिथ विलेय की मोलो की संख्या …………. कहते है?
उत्तर-मोलरता
Q 0.3 M H3PO4 की नॉर्मलता क्या होगा?
उत्तर-0.6
Q. विलयन में एक अवयव का मोल तथा कुल अवयवों का मोल का अनुपात ……. कहलाता है?
उत्तर- मोल-अंश
Q. विलेय तथा विलायक का मोल–अंश का योगफल का मान हमेशा ……….. होता है?
उत्तर- एक
Q.मोल–अंश का इकाई क्या होता है?
उत्तर- मोल-अंश इकाइहिन होता है
Q.जल का कठोरता और वायु प्रदुषण को प्रदूषित किया जाता है ?
उत्तर- पार्ट्स पर मिलियन
Q. CaCO3 का अणुभार कितना होता है ?
उत्तर-100
Q. किसी गैस का आंशिक वाष्प दाब (P) विलयन में घुलनशीलता के समानुपाती होता है?
उत्तर-हेनरी का नियम
Q. किसी गैस का आंशिक वाष्प दाब (P) विलयन में उपस्थित उस गैस के मोल – अंश (x) के सम्पति होता है ……….. कहलाता है?
उत्तर-हेनरी का नियम
Q. किसी विलयन का वाष्प दाब का आपेक्षित का अवनमन विलेय के मोल –अंश के बराबर होता है ………….. कहलाते है?
उत्तर-राल्ट्स का नियम
Q. विलयन जो के नियम पालन करते है,वे …………….. कहलाते है?
उत्तर- आदर्श घोल
Q. वैसे विलयन जो राउट के नियम का पालन नहीं करता है?
उत्तर- आनदर्श घोल
Q. Benzene और Hexane का घोल प्रदशित कहते है?
उत्तर- आदर्श घोल
Q. n–hexane और n-heptane का घोल प्रदशित करते है?
उत्तर- आदर्श घोल
Q. अणुसंख्य गुणधर्म निर्भर करता है?
उत्तर- विलेय कणों की संख्या
Q.अनुसंख्य गुणधर्म निर्भर नहीं करते है ?
उत्तर-विलेय के प्रकृति पर
Q. अनुसंख्य गुणधर्म किस प्रकार के विलयन पर लागु होता है?
उत्तर- तनू घोल या विलयन
Q.अर्द्पराग्मय झिल्ली एक ऐसी झिल्ली है जिससे केवल …. प्रवाह होने की अनुमति प्रदान करता है?
उत्तर-केवल विलायक के अणु
Q. जब विलायक का प्रवाह निम्न सान्द्रण से उच्च सान्द्रण की प्रवाह अर्द्पराग्मय झिल्ली के सहायता से होता है,कहलाते है?
उत्तर-परासरण
Q.समपरसरी विलयन के एक समान होते है?
उत्तर – परासरण दाब और सांद्रण
Q.परासरण दाव का इकाई है?
उत्तर-वायुमंडलीय(atm)
Q. 270 C पर 1M विलयन का पसारण दाब ज्ञात करें?
उत्तर-24.6 atm
Q.एक घोल जिसका परासरण दाब 300K पर 0.0821 वायुमंडलीय दाब है| इस घोल का सान्द्रण क्या होगा ?
उत्तर-0.0033 Mol/L
Q. Glucose,Urea, NaCl और K2SO4 में किसका हिमांक का अवनमन अधिकतम होगा ?
उत्तर-K2SO4
Q 0.01 M ग्लूकोज विलयन की तुल्यना में 0.01M MgCl2 विलयन के हिमांक में अवनमन होगा?
उत्तर- तीन गुना
Q. जब विलायक का प्रवाह उच्च से निम्न सान्द्रण की अर्द्पराग्मय झिल्ली से होता है …. कहलाते है ?
उत्तर-विपरीत परासरण
Q. वाष्प दाब का अवनमन तथा शुद् विलायक के अनुपात कहलाता है ?
उत्तर-वाष्प दाब आपेशिक अवनमन
Q.एक विलायक का वाष्प दाब 50mmHg है | यदि विलेय का मोल–अंश 0.1 है , तो विलयन का वाष्प दाब क्या होगा?
उत्तर- 45
Q. ∆Tb = Kb कब होगा?
उत्तर- मोललता का एक होता है
Q. ∆Tf = Kf कब होगा?
उत्तर- मोललता का एक होता है
Q. शुद् पानी का वाष्प दाब का मान कितना होता है ?
उत्तर- शुद् पानी का वाष्प दाब 760mmHg
Q. ∏ = CRT में ∏(परासरण दाब) का इकाई होता है?
उत्तर- वायुमंडलीय
Q. CaCO3 के लिए वॉन्ट हॉफ का गुणांक का मान क्या होता है ?
उत्तर-2
Q. Nacl का वॉन्ट हॉफ का गुणांक क्या होता है ?
उत्तर – 2
Q 0.1M Ba(No3)2 घोल का वॉन्ट हॉफ का गुणांक 2.74 है तो विघटन का % स्तर है ?
उत्तर-87%