12th क्लास चैप्टर –1 का संपूरण महत्पूर्ण Question है आप इसे पूरा रट्टा मार ले ताकि बोर्ड परीक्षा में ठोस अवस्था से डर खत्म हो जायेगा आप बारी-बारी से पढ़ लेने से आपका मन हल्का और डर खत्म हो जायेगा
Q.वैसे ठोस जिसमे अणु ,परमाणु या आयन निश्चित क्रम में बंधे होते है कहलाते है ?
उत्तर-क्रिस्टलीय ठोस
Q.वैसे ठोस जिसके अणु ,परमाणु और आयन अनिश्चित क्रम में सजे होते है कहलाते है ?
उत्तर-अक्रिस्टलीय
Q.किस प्रकार के ठोस समदैशिकता को प्रदर्शित करते है –
उत्तर-अक्रिस्टलीय
Q.किस प्रकार के ठोस विषमदैशिकता को प्रदर्शित करते है –
उत्तर-क्रिस्टलीय
Q.किस प्रकार के ठोस वैधुत स्थिर बल से बंधे होते है कहलाते है?
उत्तर-आयनिक ठोस
Q.Nacl , Kcl , CSI , Zns किस प्रकार के ठोस है ?
उत्तर-क्रिस्टलीय
Q.ठोस P4 , S8 किस प्रकार के ठोस है –
उत्तर-आणविक ठोस
Q.निम्नलिखित में से कौन हाइड्रोजन बंधन बनाते है –Hcl , HF , NH3 , H2O , H2s
उत्तर-HF,NH3,H2O
Q.सभी धातु किस प्रकार के ठोस का उदाहरण है –
उत्तर-धात्विक ठोस
Q.ग्रेफाइट तथा डायमंड किस प्रकार के ठोस के उदाहरण है –
उत्तर-नेटवर्क या सहसंयोजक ठोस
Q.सिलिका किस प्रकार के ठोस है –
उत्तर-नेटवर्क या सहसंयोजक ठोस
Q.ग्रेफाइट में प्रत्येक कार्बन का प्रसंकरण होते है –
उत्तर-SP2
Q.डायमंड में प्रत्येक कार्बन का प्रसंकरण क्या होता है–
उत्तर-SP3
Q.ग्रेफाइट विधुत के सुचालक है क्यों ?
उत्तर- मुक्त संयोजी इलेक्ट्रान के कारण
Q.डायमंड में विधुत धारा प्रवाहित नहीं करता है क्यों?
उत्तर- क्योकिं इसमें मुक्त संयोजी इलेक्ट्रान नहीं होता है
Q.Brass (ब्रास) किस प्रकार के ठोस है –
उत्तर-धात्विक ठोस
Q.LiBr (लिथियम ब्रोमाइड) किस प्रकार के ठोस है –
उत्तर-आयनिक ठोस
Q.सिलिकॉन कार्बाइड (Sic) ठोस है –
उत्तर-नेटवर्क या सहसंयोजक ठोस
Q.एक सरल घनीय इकाई सेल में कुल परमाणु की संख्या होते है –
उत्तर-1
Q.एक पिंड या अन्तः केन्द्रित धनिय इकाई सेल में कुल परमाणु की संख्या होती है –
उत्तर-2
Q.एक फलक केन्द्रित धनिय इकाई सेल में कुल परमाणु की संख्या होते है –
उत्तर-4
Q.HCP में कुल परमाणुओ की संख्या होते है –
उत्तर-6
Q.डायमंड में कुल परमाणुओ की संख्या है –
उत्तर-8
Q.एक यौगिक AB से बने है जिसमे A परमाणु धन के कोने पर तथा B परमाणु फलक केन्द्र पर उपस्थित है तो यौगिक का सूत्र क्या होगा ?
एक घनीय संरचना में परमाणु धन के सभी कोने पर तथा दो परमाणु धन के प्रत्येक विकर्ण पर उपस्थित है तो इस प्रकार के व्यवस्था में कुल कितने परमाणु उपस्थित है –
उत्तर-9
Q.सरल धनिय इकाई सेल में धन के किनारे की लम्बाई (a) तथा परमाणु त्रिज्या (r) के बिच सम्बंध है –
उत्तर- a=2r
Q.पिंड या अन्तः केन्द्रित धनिय इकाई सेल में धन के किनारे की लम्बाई (a) तथा परमाणु त्रिज्या (r) के बिच सम्बंध है –
उत्तर- 4r=√3 a
Q.फलक केन्द्रित धनिय धन के किनारे की लम्बाई (a) तथा परमाणु त्रिज्या (r) के बिच सम्बंध है –
उत्तर- 4r=√2 a
Q.सरल धनिय इकाई सेल का संकुलन क्षमता का प्रतिशत क्या होता है ?
उत्तर- लगभग 52 %
Q.पिंड या अन्तः केन्द्रित धनिय इकाई सेल में संकुलन क्षमता या प्रतिशत खाली उपस्थित होते है |
उत्तर- 68 %
Q.फलक केन्द्रित घनीय इकाई सेल में संकुलन क्षमता तथा प्रतिशत खाली भाग होते है –
उत्तर- 74%
Q.किसी ठोस का घनत्व का सूत्र है–
Q.Avogadro’s संख्या (NA) का मान कितना होता है –
उत्तर- 6.022X1023
Q.ठोस में घनत्व का इकाई क्या होता है
उत्तर- gram cm-3
Q.किस्टल तंत्र कितने प्रकार के होते है –
उत्तर- 7
Q.ब्रेंभो जालक कितने प्रकार के होते है –
उत्तर- 14
Q.Tetrahedral रिक्तीयाँ का समन्वय संख्या है –
उत्तर- 4
Q.Octahedral रिक्तीयाँ का समन्वय संख्या है –
उत्तर- 6
Q.T.V और O.V के बीच क्या सम्बंध होता है ?
उत्तर- O.V=2xT.V
Q.NaCl की संरचना कैसा होता है
उत्तर- फलक केन्द्रित
Q.CsCl की संरचना कैसी होती है
उत्तर- अन्तः केन्द्रित
Q.Zn की संरचना कैसा होता है –
उत्तर- हेक्सागोनल
Q.कौन सा किस्टल दोष में तत्व का अनुपात नियत रहता है |
उत्तर-
Q.शौट्की दोष एक समान मात्रा में निकलते है ,क्या ?
उत्तर- धनायन और ऋणायन
Q.किस प्रकार के क्रिस्टल दोष में घनत्व में कमी होता है ?
उत्तर- शौट्की दोष
Q.किस प्रकार के क्रिस्टल दोष में समन्वय संख्या में कमी होता है ?
उत्तर- शौट्की दोष
Q.कौन सा दोष में घनायन और ऋणयन दोनों एक साथ विलुप्त होते है |
उत्तर- शौट्की दोष
Q.AgBr यौगिक कौन सा क्रिस्टल दोष को प्रदर्शित करते है |
उत्तर- शौट्की दोष और फ्रेंकेल दोष
Q.कौन सा क्रिस्टल दोष में धनायन अंतराली स्थान में फंस जाते है |
उत्तर-फ्रेंकेल दोष
Q.कौन सा क्रिस्टल दोष में समन्वय संख्या और घनत्व अपरिवर्तित नहीं होता है |
उत्तर-फ्रेंकेल दोष
Q.F–केन्द्र से क्या होता है ?
उत्तर-रंग उत्पन करने वाला केंद्र
Q.यदि किसी क्रिस्टल में इलेक्ट्रान बढ़ जाता या घट जाता तो दोष कहलाते है –
उत्तर-इलेक्ट्रॉनिक दोष
Q.सिलकौन को आर्सेनिक के साथ डोपिंग करने पर कौन सा अर्द्चालक का निर्माण होता है –
उत्तर-n-प्रकार अर्धचालक
Q.Si को B के साथ डोपिंग करने पर कौन सा अर्द्चालक का निर्माण होता है –
उत्तर-P-प्रकार अर्धचालक
Q.Ge को As के साथ डोपिंग करने पर कौन सा अर्द्चालक का निर्माण होता है –
उत्तर-n-प्रकार अर्धचालक
Q.चुम्बकीय आघूर्ण को ज्ञात करने का सूत्र क्या होता है –
उत्तर-
Q.Fe2+ का चुम्बकीय आघूर्ण का मान ज्ञात करे |
उत्तर-
Q.यदि μs=O हो तो ठोस का चुम्बक में आकर्षित होगा या नहीं |
उत्तर-नहीं होगा
Q.प्रतिचुम्बकीय ठोस में चुम्बकीय आघूर्ण का मान क्या होता है |
उत्तर- एक से अधिक
Q.Fe3O4 कौन सा चुम्बकीय पदार्थ है –
उत्तर-
Q.2dsinӨ = nλ समीकरण को कहते है |
उत्तर-ब्रैग समीकरण
Q.Fcc का सतह प्रकार क्या होता है ?
उत्तर-ABCABC……
Q.Bcc का सतह प्रकार क्या होता है ?
उत्तर-ABABAB….
Q.सरल घनीय इकाई सेल का सतह प्रकार है ?
उत्तर-AAAAA………
Q.Fcc का समन्वय संख्या क्या होता है ?
उत्तर-12
Q.Bcc का समन्वय संख्या क्या होता है ?
उत्तर-8
Q.HCP का समन्वय संख्या क्या होता है ?
उत्तर-12
Q.सरल घनीय इकाई सेल का समन्वय संख्या क्या होता है ?
उत्तर-6
educational most vvi website sir . how are you sir
yes